गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

यात्रा कार्यक्रम

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर  आनंद और ज्ञान का प्रसार करते हुए प्रति वर्ष 70 से अधिक शहरों की यात्रा करते हैं। अपने उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर, गुरुदेव ने एक बार कहा था, "ग्रह पर हर किसी को एक अमिट मुस्कान देना।" मलिन बस्तियों से संसद तक, गुरुदेव योग और ध्यान के माध्यम से और मानवीय मूल्यों को  जीते हुए शांति का संदेश फैलाते हैं।

गुरुदेव से जुड़ें

श्री श्री एप

श्री श्री

गुरुदेव के ब्लॉग, फेसबुक, ट्विटर और लाइव वार्ता से ज्ञान प्राप्त करें ।

आई.फोन | एंड्राइड